Last modified on 28 जून 2017, at 16:35

ओ मिस्टर तरबूज! / कन्हैयालाल मत्त

ओ मिस्टर तरबूज! जरा कुछ आगे आओ,
एक साल के बाद मिल हो, हाथ मिलाओ!

किधर-किधर की सैर, कहाँ का मेला देखा,
चला रेल का विकट खेल या मोटर-ठेला?
कहो बंधु, किस तरह सफर का झटका झेला?
मटरगश्तियों के लटके दो-चार सुनाओ,
एक साल के बाद मिले हो हाथ, मिलाओ!

शीत-लहर की रात ठिठुरती कहाँ बिताई?
राशन-पानी कहाँ खरीदा, बोलो भाई!
किस चक्की का आटा खाकर तोंद बढ़ाई?
हैल्थ बनाने के नुस्खे कुछ हमें बताओ,
एक साल के बाद मिले हो हाथ, मिलाओ!

खैर, हुआ से हुआ, व्यर्थ है बात बढ़ाना,
ठहरो कुछ दिन यहीं, अगर है प्यार निभाना,
बिना सूचना दिए कहीं अब खिसक न जाना,
वर्षा आने तक हम सबका मन बहलाओ,
एक साल के बाद मिले हो हाथ, मिलाओ!