Last modified on 29 नवम्बर 2009, at 23:00

औरत-8 / चंद्र रेखा ढडवाल


औरत (आठ)


जलते तवे पर
पानी छिड़क देती है
रोटियाँ सेंकती औरत
जीने का
हुनर सीख लेती है.