Last modified on 12 दिसम्बर 2010, at 21:12

औरत होने का मतलब / संध्या रंगारी

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: संध्या रंगारी  » औरत होने का मतलब

औरत
होने का मतलब

थोड़ी-सी हड्डियाँ
थोड़ा-सा माँस

भूना जा सकता है
खाया जा सकता है

चबाया भी जा सकता है साज !

मूल मराठी से सूर्यनारायण रणसुभे द्वारा अनूदित