Last modified on 24 मई 2011, at 10:47

और हम घायल हुए / कुमार रवींद्र

वक़्त बदला
और...
हम घायल हुए आपद-मस्तक

किसी कवि ने
रक्त-खप्पर कहा था
उगते समय को
क्या कहें हम
रक्त-रंजित और खंडित
इस ह्रदय को

आँसुओं से
हम इन्हें धोते रहे हैं - अब गए थक

रोज़ दुर्घटनाएँ होतीं
कभी जंगल-कभी घर में
हाट में भी
अब नहीं रह गया
मीठा जल
नदी के पाट में भी

चोट माथे पर
लगी थी-पाँव में भी / गईं दोनों पक


ढाल बाँधे आए थे हम
पीठ पर
वह हुई जर्जर
काँच के घर में
बसे हम
लोग फिरते लिए पत्थर

देव के माथे
कँटीला ताज़ - सब कुछ सही बेशक