कंकड़-पत्थर (प्रथम कविता)
ये मोती हैं नहीं सुधर, ये न फूल पल्लव संदर,
ये राहों में पडे़ हुये धूल भरे कंकड़-पत्थर।
राजाओं अमरावों के पांवों से धृणा इन्हें,
मजदूरों के पांवों को धरते ये अपने सिर पर।
भूल से इन्हें छू लें यदि कभी किसी राजा के पांव,
ते ए उसके तलुवे काट कर दें उसे खून से तर,
इन्हें देख डरते हैं सेठानी जी के चप्पल,
इन्हें देख रोने लगते नई मोटरों के टायर।
किन्तु मांग खाने वाली भिखारिणी के पांव में,
बन जाते ये जैसे हो मखमल की कोई चादर।