Last modified on 16 अगस्त 2009, at 16:23

कई तरह के साँप / नोमान शौक़

कई तरह के होते हैं साँप
रेंगने वाले
उड़ने वाले
समुन्दरों में तैरने वाले
किसी किसी के तो दो मुँह भी होते हैं
लेकिन ये सब बताने के लिए तो
ढेर सारी किताबें और
कई चैनल मौजूद हैं टी. वी. के

मैं तो
बस यह बताना चाहता था
साँपों के दो पाँव भी होते हैं
जिनसे वे काम लेते हैं
कबूतरों के अंडों को कुचलने का
ताकि पक्षी अपनी नस्ल बचाने के लिए
चलें जाएँ साँपों के इलाक़े छोड़कर
साँपों के चेहरे पर
दाढ़ियाँ भी हो सकती हैं
माथे पर सजदे के निशान
या किसी शमशान की भभूत भी
केसरिया या हरी पगड़ियाँ भी हो सकती हैं
इनके सरों पर

अलाउद्दीन के जिन की तरह
कभी भी, कही भी
किसी भी शक्ल में
पाए जा सकते हैं साँप !