Last modified on 29 अगस्त 2011, at 19:15

कई बार / हरीश बी० शर्मा

मुझे कई बार उतरना पड़ा है
सैलून की सीट से
थर्ड की टिकट-खिड़की पर
नंबर आते-आते
कई बार धकेला गया हूँ मैं
पीड़ा हर बार हुई

मलहम लगाकर छुट्टी की
कभी कुरेदा ही नहीं
नासूर बनने नहीं दिए ऐसे घाव
क्योंकि माना गया जिसे नियति
उससे उलाहना क्या

फिर ऐसे लोगों की
स्टोरी भी तो नहीं बनती