सोचती हूँ
यह रंग कब तक ठहरेगा किसी दरख्त पर
जानती हूँ
फूलना एक कर्म है
टूटना भी एक कर्म है..
और यह आवृत्ति,-निवृत्ति शाश्वत है
फूलने की ही भाँति
दरकन भी तो सात्त्विक भाव है
एक आकर्षण से भरा
तो दूजा नितांत एकाकी
इसी उधेड़बुन में
उसे आँखों से छूती हूँ
ममत्व उगता है भीतर
मैं सहेजती हूँ उन कोमल तंतुओं को
संतति की तरह
दो आँसू मौन ढुलकते हैं सीप में
यह जानते हुए कि
सबसे प्रिय वस्तुएँ नाज़ुक होती है कपास सी
हाथ लगाने भर से दरक जाया करती है अक्सर
अनन्त दिशाओं में फैली हुई
अकेले होने की पीड़ा को भोगने
एक नया व्याकरण खोजने
अपना अर्थ तलाशने
मैं फिर उसके मोहपाश में हूँ
समिधा होने की अनुभूति तक
जानती हूँ, प्रिय कचनार
तुम लौट रहे हो मुझ तक
फ़िर- फ़िर लौटने के लिए