Last modified on 24 फ़रवरी 2012, at 12:49

कड़वे आचमन के बाद / सोम ठाकुर

आज कड़वे आचमन के बाद
वंशी को समर्पित हैं--
भारी आँखें, सहमते गीत
भारी मान

ये हमारी मुक्त चंद्रा -घटियाँ हैं
प्यार का संवाद इनमें साँस लेगा
सभ्यता के द्वार महकी रोशनी को
एक अनहदनाद फिर विस्तार देगा
खोल देंगे सप्तकों की गाँठ
पीली सरगमों के आँचलों में
बाँध देंगे हम हरे गुंजन

रच रही जो राग संजीवन हमारा
मातमो से घिर गई शहनाइयाँ वे
कर रही शृंगार मीठे स्वप्न से जो
धन्य हैं संसार की अगनाईयाँ वे
सौंप देंगे हम समय को आज
अपने गुनगुनाते आँसुओ से
धुले दर्पण, फागुनी चितवन

फिर हमारी ही प्रतीक्षा में कहीं पर
अनमने श्यामल गुलाबों के नयन हैं
फूटने को हैं कहीं अंकुर नुकीले
पत्तियों के अनसुने रेशम -वचन हैं
बाँट देंगे हम अनन्त वसंत
अपना बस यही धन है
हमारा बस यही है मन
यही है प्रन
आज कड़वे आचमन के बाद