Last modified on 5 नवम्बर 2009, at 13:29

कथा / अरुण कमल

जब उस युग की कथा कही जाएगी
तब कहा जाएगा
घर तब सबसे असुरक्षित थे
और कब्रगाह सबसे सुरक्षित

एक समय ऎसा भी आया
जब खाली हो गया पूरा गाँव जलते चूल्हों को छोड़
तब कहा जाएगा हमने ऎसा भी देखा
कि एक बच्चा मृतक मां का दूध पी रहा था

और एक समय ऎसा भी आया
जब जीने से अच्छा लगा मरना

जब उस युग की कथा कही जाएगी