Last modified on 1 अक्टूबर 2016, at 07:59

कदम कदम दहशत के साये / लक्ष्मीशंकर वाजपेयी

क़दम क़दम दहशत के साए !
जीते हैं भगवान भरोसे ।

इस दूषित मिलावटी युग में, जो साँसें लीं या जो खाया
नहीं पता जाने अनजाने, दिन भर कितना ज़हर पचाया
हद तो ये है दवा न जाने राहत दे या मौत परोसे
जीते हैं भगवान भरोसे।

घर से बाहर क़दम पड़े तो शंकित मन घबराए
घर में माँ पत्नी पल पल देवी देवता मनाये
सड़क निगल जाती है पल में बरसों के जो पाले पोसे
जीते हैं भगवान भरोसे।

नहीं पता कब कहाँ दरिंदा बैठा घात लगाए
हँसते गाते जीवन के चिथड़े चिथड़े कर जाए
एक धमाका छुपा हुआ लगता है गोशे गोशे
जीते हैं भगवान भरोसे।

रोज़ हादसों की सूची पढ़ सुन कर मन डर जाए
बहुत बड़ी उपलब्धि मृत्यु जो स्वाभाविक मिल जाए
आम आदमी के वश में बस जिसको जितना चाहे कोसे
जीते हैं भगवान भरोसे।