Last modified on 20 अगस्त 2009, at 15:48

कनॉट प्लेस / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

लोग ऐसे भाग रहे हैं
कि लगता है कुछ ही घण्टों में
खाली हो जाएगा कनॉट प्लेस

सबको आशा है
कि सबको मिल जाएगी गाड़ी
सबको भय है
कि सबकी छूट जाएगी गाड़ी

सबके पास माल-असबाब है
वक़्त नहीं है किसी के पास

किससे कहूँ
कि मेरे साथ चलो

सभी जानते हैं
कि अभी गिरने वाला है एटम बम
सभी जानते हैं
कि अभी या फिर कभी नहीं

मुझे कोई जली नहीं है
खरामे-खरामे पक़अ ही लूंगा
अपनी आख़िरी बस
और बस में मिल ही जाएंगे
लोग
जिन्हें कोई जल्दी नहीं है
मैं जानता हूँ इस ख़ौफ़नाक क्षण में
बचने का रास्ता
मैं भागते लोगों को भी बताना चाहता हूँ
छिपने का रास्ता

अब इसका क्या करूँ
कि वे लोग अकेले-अकेले बच जाना चाहते हैं।