Last modified on 24 अगस्त 2019, at 17:34

कब तक ? / दिनेश्वर प्रसाद

कब तक ? यार ! कब तक ? यार !
बालू में गाड़ोगे सूरज को
आग के पौधे निकल आएँगे ।

कब तक ? यार ! कब तक ? यार !
शव को सूई दोगे पारे की ?
उसके हाथ-पाँव गल जाएँगे !

कब तक करोगे हवा की कैंची ?

तुम्हारी स्वागतोक्तियाँ
तुम्हारे रँगमँच पर आने से पहले
मैंने सुन ली हैं ।

मैं तुम्हें हैमलेट खेलने नहीं दूँगा ।