Last modified on 27 अक्टूबर 2011, at 20:10

कब तक सहें / राधेश्याम बन्धु

यातना यह
और हम कब तक सहें ?

चतुर्दिक व्याप्त
गीदड़ -भेड़िए
मांस के भुक्खड़
ठसाठस भर चुके नुक्कड़
बंद दरवाजे
हमारी खिड़कियाँ
कब तक रहें ?

तोड़ते दम
सूर्य -पथ पर
रोज ही एहसास
गुमसुम मौन है आकाश
उफ़ !सहमती
इस हवा के साथ
हम कब तक बहें ?

बंधु मेरे ! यातना यह
और हम कब तक सहें ?