Last modified on 29 जून 2010, at 13:17

कभी-कभी / रेणु हुसैन


दस्तक बजती रहती है
कोई नहीं आता

कुछ कहती है तन्हाई
समझ नहीं आता

हर लमहा ऐसा उलझे
सुलझाया नहीं जाता

वक्त ये कैसा
बिताया नहीं जाता