Last modified on 21 नवम्बर 2011, at 07:57

कभी तेवर बदलते हैं / अशोक रावत

न ये तूफ़ान ही अपने कभी तेवर बदलते हैं
न इनके ख़ौफ़ से अपना कभी हम घर बदलते हैं.


न मन में ख़ौफ़ शीशों के न पश्चाताप में पत्थर,
न शीशे ही बदलते हैं, न ये पत्थर बदलते �ै,
कि इतनी तेज़ गति से आजकल मंज़र बदलते हैं.


अजी इन टोटकों से क्या किसी को नीद आती है,
कभी तकिया बदलते हैं, कभी चादर बदलते हैं.