Last modified on 22 जून 2017, at 15:10

कभी हँस दे, कभी रो जाए है जी / शिवशंकर मिश्र

कभी हँस दे, कभी रो जाए है जी
हाय कैसा कभी हो जाए है जी
कोई मंजिल न तो जुस्तजू कोई
कहीं यों ही कभी खो जाए है जी