Last modified on 22 जुलाई 2016, at 08:56

करते करते ये ख़यालात ख़्वाब तक पँहुचे / संजय चतुर्वेद

करते-करते ये ख़यालात ख़्वाब तक पहुँचे
चरते-चरते मेरे घोड़े सराब तक पहुँचे

आए उश्शाक़ सनम से हिसाब करने लगे
दायर-ए-इश्क़ में लग्ज़िश के बाब तक पहुँचे

ख़ुदा का कौल भी हथियारबन्द होता गया
इसी तज़ाद में वहशी किताब तक पहुँचे

1996