Last modified on 29 जून 2010, at 13:10

करीब से / रेणु हुसैन


क़रीब से गुजर जाते है
काफ़िले फुसफुसाकर
मुद्दत से मेरा अफसाना
मुकम्मल नहीं हुआ