Last modified on 24 अक्टूबर 2009, at 12:14

कर्ज़ / हरजेन्द्र चौधरी

किसान पर चढ़ा हो
या भारत सरकार पर
कर्ज़ कर्ज़ है
महाजन महाजन
चुपचाप चौकन्ने रहें
सक्रिय रहें हम
उतारें
इस ज़हर को...


रचनाकाल : 1999, नई दिल्ली