गेंद बनारस से आई थी
कलकत्ते से बल्ला,
दिल्ली में आकर दोनों ने
खूब मचाया हल्ला।
लुधियाने से गुड़िया आई
गुड्डा है लाहौरी,
शादी हुई, बैंड यह बोला
कैसी बाँकी छोरी!
मीनू जामनगर से आई
नीलू का घर दिल्ली,
दोनों गुट्टे खेल रही हैं
हँसकर हिल्ली-मिल्ली!
दूर असम से लाया लकड़ी
कारीगर है राजा,
बना गया है मेरे घर का
कितना सुंदर दरवाजा!