Last modified on 3 अक्टूबर 2009, at 11:42

कलसा / जीवकांत

पूजा के लिए बिठाया है माँ ने कलसा
वह लीप देती है आँगन का एक कोना
बिठा देती है कलसा
अब उतनी ही धरती साफ़ है
जितना उसने लीपा है

उसने कलसे में धरा है पानी
अछिन्न जल धरा है
अब सात नदियों और पाँच समुद्रों में
उतना ही जल अछिन्न है
जितना उसके कलसे में धरा है

उसने धरा है कलसे पर आम का पल्लव
वह बचाना चाहती है पेड़
पत्तों-वृक्षों की हरियाली
अब वह हरियाली कलसे पर सिमट आई है!

आम के पल्लव में डालती है मिट्टी का दिया
धर देती है चौमुख दीप
चारों ओर जीवन चारों ओर प्रकाश
अब इस दिए को बचाकर रखना
कितना ज़रूरी है
माँ ने आज भी ओरिया लिया है
कलसा
अब केवल माँ ही ओरिया सकती है
पूजा का कलसा।