Last modified on 19 जनवरी 2009, at 07:51

कल लिखूंगा / मोहन साहिल

सह लूँ आज का दिन और
आने वाली रात का भय ज़्यादा है बीती रात से
 सुना है तूफ़ान आज भी आएगा
सूरज आज भी लटकाया जाएगा कुछ पल
पश्चिम की चोटी पर
चाँद को उगते हुए कई घाव लगेंगे
सब दृश्य मुझे ही देखने पड़ेंगे नंगी आँखों
मातम होगा आज की रात भी
गीदड़ सहला रहे हैं गले
झाड़ियों में दुबके
सभा आज भी नहीं बैठेगी
बरगद रोएगा अकेला
पागल मेहरू लहराएगा मुट्ठियाँ
नहीं सुनेगा कोई उसकी आप-बीती
माथे फटेंगे मंदिर की सीढ़ियों पर
अंधा शौंकिया लाठी पटक-पटक कर
कस्बे को जगाने का प्रयास करेगा
किसी हॉरर शो को देखकर
भूत-भूत चिल्लाएंगे बच्चे
यह क्यों हो रहा है, कल लिखूंगा तुम्हें
आज मुझे भेजने हैं
एक हत्या और कुछ बलात्कारों के समाचार।