Last modified on 5 फ़रवरी 2011, at 13:25

कविता-3 / भरत ओला


कविता लिखना
इतना आसान नही
जितना तुम सोचते हो

कविता
मां की सुलगती अंतड़ी है
मूंज की मांची पर पड़ी
डोकरी की पिड़ है

कविता
चूं-चूप नहीं
भूकम्प है, भूचाल है

कविता
झुग्गी में चीखते
बच्चे का रूदन है
चक्र पर घूमती नटी का विश्वास है

कविता
मजदूर की कनपटी का पसीना है
गाड़िया लौहार की धौंकनी है

कविता
बर्फ का फोहा नहीं
भीतर ही भीतर आंच खाती
भोभर है

इसलिए
मत सोचो
कविता लिखना आसान है