Last modified on 26 अक्टूबर 2021, at 22:34

कविता / अर्पिता राठौर

मुझे कविता नहीं आती
वह तो बस कई दफ़े
रोटी सेंकते
नज़र अटक जाती है
दहकते तवे की ओर
और हाथ
छू जाता है उससे

तब उफन पड़ती है
कविता।