Last modified on 22 जून 2021, at 22:45

कविता का जन्म / सुदर्शन रत्नाकर

कविता यूँ ही नहीं बन जाती
डूबना होता है मन के गहरे सागर में
उठती हैं जब अहसास की लहरें
संवेदनाओं के ज्वार
मथ जाते हैं, जब व्यथाओं, पीड़ाओं के भाटे
तब निकलते हैं, अथाह मोती
 विष और अमृत के पात्र
विष कवि स्वयं पीता है
और अमृत बाँटता है
दर्द वह स्वयं सहता है
तभी तो कविता का जन्म होता है।