Last modified on 27 मई 2014, at 10:46

कविता का विश्वास / पुष्पिता

संबंधों में
कविता की तरह
जन्म लेता है विश्वास
और ठहर जाता है
आस्था की
सुगंध बनकर।

अंत में
जीवन में
ठहर जाता है
कविता बन कर।