जब भी
कविता की ऋतु आई
तुम्हारी यादों के कितने मौसम
अपने साथ ले आई
मैं कविता नहीं
जैसे तुम्हें ही लिखता हूँ
मेरे नयनों
मेरी रगों में
तुम्हारा अजब-सा सरूर तैरता है
अजीब-सा ख़्याल
हैरान करने वाला
पता नहीं कहाँ से सूझता है
तुम धीरे से
मेरे पास आ बैठती
तुम्हारी नज़र
मेरी कविता का
एक-एक शब्द
किसी जौहरी की तरह
टँकार कर देखती
मेरे नयनों में
तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा आता
मेरे इर्द-गिर्द शब्दों की
बरसात होती
और मैं किसी बच्चे की तरह
शब्दों को उठा-उठा कर
उनको
कतारों में सजाता
कहीं भी हो चाहे
कितनी भी दूर
असीम अनंत दूरी पर
लेकिन कविता की ऋतु में
तुम हमेशा
मेरे पास होती।