Last modified on 1 मई 2020, at 02:45

कविता को सम्बोधित ! / भारत यायावर

भाषा की जड़ों में तुम हो
हर विचार दर्शन रूपायित तुमसे
हर खोज, हर शोध की वजह तुम हो
सभ्यता की कोमलतम भावनाएँ तुमसे

कुम्हार ने तुमसे सीखा सिरजना
मूर्तिकार की तुम प्रेरणा
चित्रकार के चित्रों में तुम हो
हर दुआ, दुलार तुमसे

नर्तकी का नर्तन तुम हो
संगतकार का वादन
रचना का उत्कर्ष तुम हो