मैं क्यांे कहती हूँ,
यह मेरी कविता है?
इसमें क्या
मेरा है?
वाचा से वाक् लिया,
माँ से अपनी, शिक्षा,
गुरुजनों से दृष्टि ली,
पढ़-पढ़ उसको
माँजा,
सृष्टि से संगीत लिया,
वृष्टि से घट रस का,
बाकी बचा
रुदन तो,
वह भी तुमसे,
सदा लिया-तुम से, तुम से, तुम से,
लिया दंश उर तीखा!
अब जो भी झरता,
मुझको परि-
भाषित करता-
वह सब, कहो, कहाँ
कुछ मेरा?
कविता है तुम सबकी,
कविता केवल,
कविता