Last modified on 14 अप्रैल 2023, at 19:59

कवि / नूपुर अशोक

कवि,
मैं डूब जाना चाहती हूँ
तुम्हारी कविता में,
और तुममें भी,

पर डर है
तुम दिख जाओगे मुझे पूरे के पूरे,

और खो जाएगा वह एक कोना,
जहाँ जा कर मैं साँस लेती रही हूँ,

मुझे तुम्हें बस उतना ही जानना है
जितने तुम कवि हो।