Last modified on 28 जून 2013, at 14:42

कवि का प्रतिनायक / रविकान्त

कवि जिसे फटकार बताता है अपनी कविता में
कवि के हटते ही वह
काबिज हो जाना चाहता है उसकी कविता पर

प्रतिनायक को लगता है कि वह कवि है