Last modified on 3 अक्टूबर 2020, at 21:41

कवि की भाषा / ब्रज श्रीवास्तव

कवि की भाषा
बौनी साबित हो रही है।
सबका दमन करने के बाद
अब लाठियाँ भांजी जा
रही हैं
शब्दों के अर्थों को
पीटने के लिए।