Last modified on 13 जुलाई 2010, at 20:14

कश्मीर-चार / राजेश कुमार व्यास

उजाड़
और
वीरान पड़े
हाउस बोटों से
झांकती सूनी आंखे
ढूंढती है-
बीते कल के
उजले अतीत को।