Last modified on 13 जुलाई 2010, at 20:14

कश्मीर-पांच / राजेश कुमार व्यास

दूर,
पहाड़ों में
खो गया है
कहीं सूरज।
नहीं झकझोरती अब
बर्फीली हवाएं।
उदास है चीड़,
उदास है डल,
और
इन सबसे
उदास है मन।