Last modified on 19 दिसम्बर 2019, at 00:42

कहाँ है उत्तर / दीनानाथ सुमित्र

खड़ा सामने बड़ा सवाल
किसके पास कहाँ है उत्तर
 
मतदाता के पास न मत है
सत्ता के आगे सिर नत है
जाति-धर्म बैठा है घर-घर
खड़ा सामने बड़ा सवाल
किसके पास कहाँ है उत्तर
 
भगत सिंह को भूल गए हम
शेखर याद बहुत आते कम
एक हुए ना अल्ला-ईश्वर
खड़ा सामने बड़ा सवाल
किसके पास कहाँ है उत्तर
 
ऐसे कैसे काम चलेगा
जुमला कब तक कहो छलेगा
अंधकार से निकलो बाहर
खड़ा सामने बड़ा सवाल
किसके पास कहाँ है उत्तर