अकाल है गांव में
कह गया है प्रशासन
जो आया था
अभी-अभी
जमींदार की जीप पर ।
कहां है अकाल
पूछता सत्तू
चीखता है
जमींदार की बही में
कहां है अंगूठों का अकाल ?
साहूकार की चौपड़ी में
कहां है ब्याज का अकाल
और लगान वसूलते-वसूलते
प्रशासन क्यों हो गया है कंगाल ?
एक बार फिर
चीखता है सत्तू
थूकता है जीप पर ।