Last modified on 29 अगस्त 2020, at 16:05

कहावतें / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य

एक बाली समूचा अनाज है
एक पंख एक गाता हुआ पंछी है
रक्तमांस का एक मनुष्य सपनों से पैदा हुआ मनुष्य है
 
सच्चाई बांटी नहीं जा सकती
गड़गड़ाहट बिजली के कारनामे की घोषणा है
सपनो में खोई औरत हमेशा एक प्यारी शक्ल में ज़िन्दा है
सोता हुआ पेड़ एक हरी भविष्यवाणी है
 
जल लगातार बोलता है
और कभी अपनी बात दोहराता नहीं
गीतों के पलड़े पर नींद का कोई वज़न नहीं
जीवन को अपनाने वाली मदमाती
एक औरत की ज़ुबान पर
स्वर्ग का पंछी फैला देता है अपने डैने

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य