Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 16:49

कहा पप्पू ने / प्रकाश मनु

कभी तो लू-लपट, अंगार हैं ये गरमियों के दिन,
कभी लगता कि रस की धार हैं ये गरमियों के दिन।

कहा पप्पू ने अलसाकर कि कैसे घर से निकलूँ मैं,
बड़े गुस्सैल थानेदार हैं ये गरमियों के दिन!

कभी हैं केवड़ा-लस्सी, कभी शरबत, कभी कुल्फी,
अजी, ठंडाई की बौछार हैं ये गरमियों के दिन।

मगर यह धूप दुश्मन है-तुनककर भैंस यह बोली-
हमें लगता है, सूखा ताड़ हैं ये गरमियों के दिन!

नहीं तालाब में पानी-शिकायत कुत्ते जी की है,
कहा बिल्ली ने-बरखुरदार, हैं ये गरमियों के दिन!