बेटियों को कहें क्यों पराई ।
गर्भ से जा रही क्यों गिराई ।
एक माँ की घनी रूप छाया,
है तुम्हीं से सजी अंगनाई ।
रूप देवी स्वरूपा सदा ये,
मोहनी हृद सदन में समाई ।
हो न अबला तुम्हें जो कहें हम
लाडली दो कुलों की कहाई ,
मानिनी हो बनों मान मेरा,
हो सदा दूर तुमसे बुराई ।