Last modified on 20 दिसम्बर 2009, at 08:35

कह दो धन से बल से शोहरत हासिल करने वालों से/ विनोद तिवारी


कह दो धन से बल से शोहरत हासिल करने वालों से
नव युग का इतिहास लिखेंगे बाकी लोग कुदालों से

बड़ी-बड़ी चीज़ों के दावेदार बन गए बड़े-बड़े
जूझ रहा है आम आदमी अब तक आम सवालों से

आँख बदल कर पलट पड़े तो एक कहर
मजबूरी में जो करवा लो भूखे नर-कंकालों से

छोटे-से दीपक के मन में यह विश्वास सबलतम है
अँधियारा क्या जीत सकेगा अंतिम युद्ध उजालों से