Last modified on 26 मार्च 2009, at 10:58

क़िताबें / महेन्द्र गगन

कमरे में रखीं
क़िताबें
कुछ मित्रों की हैं
कुछ हैं पितरों की
आश्वस्त होता हूँ
मेरे पास
मित्र भी हैं
और हैं पितृ भी

जब चाहो
किसी को भी उठा लो
साथ रहो, सीखो, बातें करो

क़िताबों के मौन शब्द
उतना ही बोलते हैं
जितनी गूँज है
उनकी हमारे भीतर
मित्र भी साथ हैं इसी तरह
इसी तरह गूँजते हैं पितृ