काँपती किरनें
पड़ीं जब ताल के जल में।
लहरों का
तन कोरा
पावन हुआ पल में।
बूढ़ा वट
यह देखकर
अनमाना-सा हो गया
जब साँझ डूबी
चाँद था
उतरा किनारे।
ताल भरकर
थाल में
लाया सितारे।
चाँद की
पलकें झुकीं कि
एक सपना खो गया।
डालियों पर
रात उतरी
खामोश अम्बर।
शीतल हवा ने
जब छाप छोड़ी
भाल पर।
पल में
संताप तन का
और मन का सो गया। -0-