Last modified on 26 नवम्बर 2017, at 13:53

काँपते हुए / रुस्तम

 
काँपते हुए वह सोचता था  :
मेरा सोचना जब स्वयं काँपता था
तभी उसमें
काँपने का
स्वर
आता था।
यह स्वर — काँपता हुआ — सम्पूर्ण कम्पन को स्वर देता
चलता था।

काँपते हुए वह सोचता था।

फिर वह सोचता था : क्योंकि मैं काँपता था इसीलिए
सोचता था। सोचना कम्पन ही में आकार लेता था। प्रगाढ़
कम्पन ही में मेरा सोचना ज़्यादा घनीभूत होता था।

वह सोचता था और काँपता था।