Last modified on 1 मार्च 2021, at 16:45

काई / वास्को पोपा / सोमदत्त

पीली नींद अनुपस्थिति की
भोली खपरैल पर
इन्तज़ार करती है
मौक़ा देखती है उतरने का
धरती की मुंदी पलकों पर
घरों के गुमशुदा चेहरों पर
पेड़ों की दब्बू बाँहों पर

इन्तज़ार करती है छिपी
बिछाने का
नीचे डली विधवा कुर्सियों-मेज़ों पे
सावधानी से
पीली चादर धूल की

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त'