काग़ज़ का यह छोटा-सा टुकड़ा
अपने दिल पर
दु:ख़ लिख सकता है किसी का
यह ख़त लिख सकता है
किसी के नाम
अपने सीने पर
अपने चेहरे पर
फ़ैसला लिख सकता है यह
कैसा भी
काग़ज़ का यह छोटा-सा टुकड़ा
अपनी हथेली पर
पूरी की पूरी तबदीली
लिख सकता है
काग़ज़ का यह छोटा-सा टुकड़ा
अपने दिल पर
दु:ख़ लिख सकता है किसी का
यह ख़त लिख सकता है
किसी के नाम
अपने सीने पर
अपने चेहरे पर
फ़ैसला लिख सकता है यह
कैसा भी
काग़ज़ का यह छोटा-सा टुकड़ा
अपनी हथेली पर
पूरी की पूरी तबदीली
लिख सकता है