उठता-गिरता
उड़ता जाए
टुकड़ा काग़ज़ का
कभी पेट की चोटों को
आँखों में भर लाता
कभी अकेले में
भीतर की
टीसों को गाता
अंदर-अंदर
लुटता जाए
टुकड़ा काग़ज़ का
कभी फ़सादों-
बहसों में
शब्द-शब्द है नाचा
दरके-दरके शीशे में
चेहरा देखा- बांचा
सिद्धजनों पर
हँसता जाए
टुकड़ा काग़ज़ का
कभी कोयले-सा
धधका,
फिर राख बना, रोया
माटी में मिल गया
कि जैसे
माटी में सोया
चलता है हल
गुड़ता जाए
टुकड़ा काग़ज़ का