Last modified on 17 जुलाई 2013, at 18:23

काठ का उल्लू / उमा अर्पिता

पत्थर होती जा रही
जिंदगी को
तराश कर नए/खूबसूरत
रूप में गढ़ने के बहाने
उस पर बेतहाशा चोटें की जाती हैं!
भय से दुबकी हर आस्था को ठेलकर
जबरन नंगी, तेज धार पर
चलाया जाता है, और
उसके लहू से
नई इबारत गढ़ने की मनहूस
कोशिश की जाती है, जिससे
आदमियत को
काठ के उल्लू की भाँति
हर संभव/असंभव
इशारे पर नचाया जा सके!