Last modified on 23 जनवरी 2020, at 15:15

काठ का घोड़ा / बालस्वरूप राही

घोड़ा मेरा काठ का,
आया पूरे साथ का।
असली से भी बढ़कर है,
देखो कितने ठाठ का।
इस पर चढ़ रट लेता हूँ,
अक्षर-अक्षर पाठ का।