Last modified on 2 जुलाई 2010, at 10:20

काफिला आवाज का / देवेन्द्र शर्मा `इन्द्र'


राह में आँखें बिछाये
किसलिए बैठा
अब यहाँ कोई न आयेगा.

धूप का रथ
दूर आगे बढ़ गया
सिर्फ पहियों की
लकीरें रह गयी
थी इमारत एक
सागर तीर पर
नींव, छत, दीवार जिसकी
ढह गयी.

पश्चिमी आकाश में
उड़ते पखेरु-सा
सूर्य थककर डूब जायेगा.

नील जल पर
एक टूटी नाव-सी
लाश लावारिस दिवस की
तिर रही
थम गया है
काफिला आवाज का
चुप्पियों पर
दीपवेला घिर रही.

अश्रुकण सा रात भर अब
व्योम-पलकों में
शुक्रतारा झिलमिलायेगा

पारिजातों की
विलम्बित छाँव में
रोकती पलभर
सुरभि की किन्नरी
पर नियति में
सार्थवाहों के लिखी
रेत के पदचिह्न-सी
यायावरी

सब जहाँ अपनी सुनाते हों
विजय-गाथा
तू व्यथा किसको सुनायेगा